संवाददाता, अगस्त 10 -- यूपी के अलीगढ़ में जवां क्षेत्र के एक मोहल्ले में मकान निर्माण के लिए मंगाए गए बदरपुर से भरे ट्रक को खलाने के दौरान उत्तराखंड के एक युवक का शव मिला। इससे लोगों में खलबली मच गई। आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी। पोस्टमार्टम में सिर में चोट लगने से मौत होना पाया गया है। आशंका है कि युवक की हत्या करके उसे बदरपुर में फेंक दिया गया। हालांकि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी थी। जवां क्षेत्र के अमृतसर पुरानी चुंगी निवासी उमर दराज पुत्र दीन मुहम्मद मकान का निर्माण करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बदरपुर मंगवाया था, जो शुक्रवार देर शाम पहुंचा। मजदूर उसे खाली कर रहे थे तभी, उसमें एक अज्ञात शव निकल आया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी तो थाना जवां से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। युवक की जेब से...