मुजफ्फरपुर, जून 15 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी वार्ड चार में रविवार को घर बनाने के विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें सुशीला देवी (50), लंगटू राय (55), गुड्डू कुमार (22), रामभिखारी राय (85), गुड़िया कुमारी (15) और चंदेश्वर राय (45) जख्मी हो गया। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गुड़िया कुमारी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले में दोनों तरफ से थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...