मोतिहारी, अप्रैल 27 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कोरैया ग्राम में शुक्रवार की रात घर बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के सोलह व्यक्ति जख्मी हुए हैं जिनमें से दो को गम्भीर स्थिति में मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मामले को लेकर सीताराम ठाकुर के द्वारा महेश ठाकुर,गणेश ठाकुर सहित 29 लोगों को नामजद आरोपित किया गया है जबकि द्वितीय पक्ष के जयप्रकाश ठाकुर के द्वारा मनु ठाकुर,छोटू ठाकुर सहित 9 को नामजद आरोपित करते प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस के द्वारा एक पक्ष के जयप्रकाश ठाकुर व विकास ठाकुर तथा दूसरे पक्ष के मनु ठाकुर व छोटू ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार,जयप्रकाश ठाकुर की भतीजी की षादी होने वाली थी। इस व्यस्तता का लाभ उठाते हुए दूसरे पक्ष क...