साहिबगंज, फरवरी 26 -- घर बनाने के दौरान करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुडी में राज मिस्त्री का काम कर रहे एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पंकज कुमार साहा (30) मंगलवार को बाकुडी के पत्नीबोना में गांगू पहाड़िया के घर पर राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था । कार्य के दौरान पास से ही गुजरी 11 हजार के हाइटेंशन तार के सम्पर्क में आने से उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक राधानगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी निवासी था। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, इसकी सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना के एएसआई ललन राजवार मौके पर पहुंच छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल भेज दिया है। इस मामले को लेकर तीनपहाड़ थाना में यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया ...