मधेपुरा, अगस्त 15 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में मकान बनाने के दौरान बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल में एक की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। मृतक की पहचान वार्ड नम्बर नौ के रहने वाले प्रेमलाल कामत के बड़े पुत्र 22 वर्षीय नितिश कुमार के में की गयी है। मौके पर बताया गया है की वार्ड नंबर नौ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि से नितीश कुमार अपने बहनोई और भाई के साथ मिल कर मकान बना रहा था। मकान बनाने के दौरान तीनों व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया। इसमें करंट लगने के बाद लोगों ने करंट लगने से गंभीर रूप झूलसे 22 वर्षीय युवक नितिश कुमार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां उसकी मौत हो गयी। नितिश वार्ड नम्बर नौ निवासी प्रेमलाल कामत का पुत्र है। वह अप...