हजारीबाग, जुलाई 8 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। जिले में मकान बनवाना अब आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। पहले से ही महंगे बालू के बाद अब ईंट, सीमेंट, छड़ और गिट्टी जैसी जरूरी सामग्रियों की कीमतों में भी तेज बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2025 में जहां एक ट्रैक्टर ईंट 12 हजार रुपये में मिल रही थी, वहीं अब जुलाई में यह 18 से 19 हजार रुपये तक पहुंच गया है। सीमेंट की कीमत भी प्रति बैग 70 से 80 रुपये बढ़कर 460 से 480 रुपये हो गई है। लोहा, गिट्टी, बालू जैसी सामग्रियों में भी लगातार तेजी बनी हुई है। बालू के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि ट्रांसपोर्ट और खनन लागत बढ़ने के कारण दाम बढ़ रहे हैं। वहीं, घर बना रहे लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं और निर्माण कार्य रोकने को मजबूर हो...