महाराजगंज, फरवरी 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना सभागार में पुलिस कर्मियों की बैठक में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने पर चर्चा की गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि अक्सर लोग घर बंद कर कहीं शादी समारोह या और जरूरत के कामों से चले जा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वह पुलिस को सूचित कर दें, जिससे कि उस क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी गस्त के दौरान निगरानी कर सकें। एसआई संजय कुमार ने कहा कि रात के समय गस्त और बीट पर तैनात पुलिसकर्मी कस्बो एव गांव में बाहर से आकर रहने वालों पर भी नजर रखें और उनके सत्यापन भी करें। उन्होंने सभी चौकी प्रभारी व बीट पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट के क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक लोगों से संपर...