मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। घर में बंद कर दोनों बेटे और बहू पीटते हैं। 60 साल की मां सुनीता देवी ने यह आरोप लगाते हुए नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि उसके दोनों बेटे घर वाली जमीन व मकान अपने नाम पर लिख देने के लिए दबाव डालते हैं। इससे इंकार करने पर घर में बंद कर मारपीट करते हैं। खाना बंद कर देते हैं। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि इमामगंज चांदी कोठी मोहल्ला निवासी सुनीता के आवेदन पर उनके पुत्र विशाल कुमार गुप्ता, शुभम कुमार गुप्ता, बहू मीना गुप्ता व कविता गुप्ता के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मेंटेनेंस वेलफेयर पैरेंट एंड सीनियर सिटीजन एक्ट की धारा लगाई गई है। दारोगा ललन कुमार को जांच के लिए आईओ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...