अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो.. प्रयागराज में सामान दूसरे लोगों को देकर हुई थीं लापता पुलिस की मदद से ट्रेन के माध्यम से अपने घर पहुंची मां की तलाश करने प्रयागराज जाने वाला था परिवार अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। महाकुंभ नहाने गईं बुर्जुग स्नेहलता बुधवार देर रात घर वापिस आ गईं। वह अकेले ही महाकुंभ गईं थी। घर वापिस नहीं लौटने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन उनकी तलाश के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही मां की वापिसी हो गई। बेटे ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रात में सभी मां को लेकर चिंतित हो रहे थे। 12:30 बजे मां घर पहुंची। उन्हें देखते ही परिवार ने गले लगा लिया। मां के साथ सभी की आंखों में आंसू छलकने लगे। मां के खोने के बाद तरह-तरह के विचार मन में आ रहे थे। उनका गुरुवार को ट्रेन से वापसी का रिजर्वेशन था। ज्...