प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। अल्लापुर लेबर चौराहे पर मंगलवार सुबह पौने दस बजे मिले मजदूर जयकरन की पीड़ा ने बेरोजगारी के संकट की गंभीरता को बयां किया। मध्यप्रदेश के मऊ जिले से काम की तलाश में आए जयकरन ने बताया कि वह पिछले आठ दिनों से लगातार सुबह सात बजे चौराहे पर आ रहा है, लेकिन एक दिन भी काम नहीं मिल सका। जयकरन का कहना है कि काम न मिलने के कारण अब घर का राशन और रोजमर्रा का खर्च चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि जब वह घर लौटता है तो बच्चों से नजरें चुरानी पड़ती हैं। डर बना रहता है कि कहीं बच्चे पैसे न मांग लें, क्योंकि देने के लिए जेब में कुछ भी नहीं होता। पैसों की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि चाय और नाश्ता करने से भी मजदूर संकोच करने लगे हैं। लेबर चौराहे पर मौजूद अन्य मजदूरों ने भी अपनी परेशानी साझा की। सभी क...