संवाददाता, फरवरी 24 -- यूपी के मुरादाबाद में एक शिक्ष‍िका ने अपने शिक्षक पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पति और पत्‍नी दोनों बेसिक शिक्षा विभाग के एक ही स्‍कूल में तैनात हैं। शिक्ष‍िका पत्‍नी का आरोप है कि 20 फरवरी को पति ने उसे भरोसा दिया कि वह अब उसके साथ झगड़ा नहीं करेगा। इस भरोसे पर वह पति के साथ घर चली गई लेकिन घर पहुंचते ही पति ने उसके साथ एक बार फिर बदसलूकी की। उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पूरे घटनाक्रम का बयां करते हुए उन्‍होंने पुलिस को तहरीर भी दे दी है। मामला मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। मूल रूप से चन्दौली जिले के मुगलसराय नई बस्ती की निवासी शिक्ष‍िका बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका हैं। वह...