पटना, सितम्बर 7 -- अब घर पर ही आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अब लोगों को आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। यूआईडीएआई की ओर से अब इसको लेकर सभी नोडल संस्थान के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कई चरणों में किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में पटना जीपीओ में शुरू किया जाएगा। इसके लिए पटना जीपीओ के डाकिया के साथ कई डाक कर्मियों को लगाया जाएगा। पहले तो इन्हें आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद डाकिया घर-घर जाकर ये सुविधा प्रदान करेगा। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग मोबाइल अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र पहुंचते हैं। कई बार तो घंटों उन्हें लाइन में लगनी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...