खगडि़या, अगस्त 1 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र की पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी घपल यादव के 38 वर्षीय पुत्री कंचन देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर वार्ड नंबर 15 के 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर घर में लूटपाट करने की शिकायत की है। घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक नामजद सभी आरोपी घटना के समय उसके घर पर अचानक हमला कर घटना को अंजाम दिया। इस क्रम में नामजदों ने आभूषण के साथ ही घर में रखे अनाज एवं पशुओं के खाने के लिए रखे पशुआहार लूट लिया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...