मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड पर चुनावी रंजिश के चलते एक युवक के घर पर हमला कर तोडफोड करने के साथ पथराव व गोली चलाने के आरोप में महिला की तहरीर पर पुलिस ने 17 लोगों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गएं। इस्लामाबाद भूड निवासी इरशाद चौहान ओर आसु मलिक के बीच काफी दिनों से चुनावी रंजिश चली आ रही है। दो दिन पूर्व इसी रंजिश के चलते दोनों की फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ गया कि आसु मलिक अपने साथ 15 से 20 लोग लेकर इरशाद चौहान के घर पर हमला बोल दिया।घर में घुसकर पहले तोडफोड की गई। विरोध किया तो हमलावरों ने पथराव तो किया ही साथ ही तमंचे से फायरिंग भी की। जिसमे गोली लगने से लोग बाल-बाल बचे। पथराव में दोनों पक्षों से पांच से अधिक लोग घायल हो गएं। घायलों क...