मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में घर के बरामदे पर सोये हुए अवस्था में बदमाशों ने गांव निवासी स्व. संजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी । उधर सुबह घटना की जानकारी मिलते पारू पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, थानेदार चंदन कुमार एफएसएल टीम के पहुंच वैज्ञानिक ढंग से जांच कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए शव को अपने कब्जे करना चाहा। परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए शव को ले जाने रोक लगा दी। मृतक के चाचा अजय सिंह ने बताया कि 10 बजे रात्रि तक अभिमन्यु खाना खा कर घर के बरामदे पर सो कर मोबाइल देख रहा था। घर के अन्य सदस्य घर अंदर सोने चले गए। करीब 12 बजे में पेशाब करने लिए उठा और बरामद से घर मे जाने वाला दरवाजा खोलना चाहा तो बाहर से बंद था। तब बाथ...