नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा।सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 स्थित एक घर में 10 दिन पूर्व सफाई करने आई महिला लाखों के आभूषण चोरी करके फरार हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-12 में रहने वाले गणेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को एक महिला उनके घर पर सफाई का काम मांगने के लिए आई। उसने अपना नाम रेखा बताया। उन्होंने महिला को काम की जानकारी दी और पहचान पत्र लाने के लिए कहा। अगले दिन छह नवंबर को परिवार के लोग पहली मंजिल पर थे। सुबह करीब 11 बजे से 11.30 बजे के बीच नीचे आए तो देखा अलमारी खुली हुई है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि कीमती आभूषण चोरी हो गए। पीड़ित का कहना है कि महिला ने ही उनके घर से आभूषण चोरी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...