लखनऊ, जून 27 -- सलाउद्दीन के घर पर असलहा खरीदने वाले और तस्कर बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों से आते थे। अक्सर उसके घर के आगे कारों का ताता लगा रहता था। पुलिस अब सीसी फुटेज से इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। साथ ही सलाउद्दीन से भी पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उसके आधार पर तफ्तीश आगे बढ़ा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि सलाउद्दीन के घर चार से पांच कमरे बने हुए हैं। उनमें असलहा बनाने वाले कारीगर रहते थे। किसी के पूछने पर सलाउद्दीन बताता था कि वह उसके किराएदार हैं। यह लोग 15-20 दिन तक रहते थे और फिर चले जाते थे। फिर बदलकर लोग आते थे। अक्सर उसके घर से रात में खटपट की आवाज आया करती थी। इसकी जानकारी पुलिस को बीते दिनों दी गई थी, तभी कार्रवाई हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सलाउद्दीन शिकार का भी शौकीन था। वह नीलगाय और अन्य पशुओं का ...