नई दिल्ली, जून 17 -- बारिश पड़ते ही सड़क किनारे मिलने वाले नमक और नींबू लगे हुए भूने भुट्टे का स्वाद और खुशबू हर किसी को अपनी तरफ खींचने लगती है। भुट्टे का सेवन ना सिर्फ आपके स्वाद बल्कि आपकी सेहत का भी खास ख्याल रखता है। हालांकि बारिश के दिनों में कुछ लोग संक्रमण के डर की वजह से सड़क किनारे मिलने वाले इन भुट्टों को खरीदकर खाने से बचते हैं। तो कुछ लोग घर पर भुट्टा भूनते समय उसके ज्यादा जलने की शिकायत करते हैं। अगर आप भी स्ट्रीट स्टाइल मिलने वाले इन भुने हुए भुट्टों का स्वाद घर बैठे ही लेना चाहते हैं तो ये वायरल हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं।स्ट्रीट स्टाइल भुट्टा भूनने के टिप्सतवे का इस्तेमाल स्ट्रीट स्टाइल भुट्टा भूनने के लिए आप तवे और मोटा नमक का यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तवे पर नमक को गरम करके उसके ऊपर भुट्टे को छीलकर रख दें। ऐसा...