मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के चकना गांव में बुधवार की रात करीब आठ बजे बारिश और तेज हवा के दौरान घर पर महुआ का विशाल पेड़ गिर गया। इसमें शिव साह (75) और उनकी पत्नी घायल हो गई। परिजनों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। शिव साह के पुत्र उपेंद्र साह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य जगे हुए थे। इसी बीच महुआ का पेड़ घर पर गिर गया, जिसमें दोनों दब गए। शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला। उसके बाद अस्पताल पहुंचाया। इधर, गुरुवार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...