उन्नाव, दिसम्बर 30 -- उन्नाव। नए साल की जश्न की रात यानी 31 दिसंबर को शहर में अक्सर युवा शराब पीकर बाइक दौड़ाते हैं या हुड़दंग मचाते हैं। इस बार उन्नाव पुलिस ने इस पर कड़ा पहरा लगाने की तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि जो भी नशे में बाइक चलाते या शोर मचाते पाया जाएगा, उसे सीधे हवालात भेजा जाएगा। साथ ही, पुलिस ने युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष की रात को घर पर ही परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं। ऐसा करने से न केवल दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, बल्कि खुशी का मौका भी सुरक्षित रहेगा। विशेष टीमें और पेट्रोलिंग पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोपनीय पिकेट और बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है। चार बाइक पर तैनात आठ दरोगा और सिपाही पूरे शहर में नजर बनाए रखेंगे। इसके अलावा 112 डायल की गाड़ियों से भी नशे में धुत लोगों पर नजर रखी जा...