पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आधार कार्ड को सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज़ों में से एक माना जाता है। आधार न केवल पहचान और पते का सबूत है बल्कि सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और मोबाइल सिम जैसी आवश्यक सुविधाओं का आधार भी बन चुका है। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीआई ) ने 1 अक्टूबर से आधार अपडेट से जुड़े नए नियम और शुल्क संरचना लागू की है। यूआइडीआई ने यह कदम आधार सेवाओं को और अधिक व्यवस्थित व पारदर्शी बनाने के लिए उठाया है। यूआइडीआई के अनुसार अब आधार सेंटर पर डेमोग्राफिक अपडेट जैसे नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए Rs.75 रूपये शुल्क देना होगा। वहीं, बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन के लिए Rs.125 रूपये शुल्क तय किया गया है। यदि कोई व्यक्ति ए...