नई दिल्ली, जनवरी 31 -- भारतीय टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वापसी की और मैच अपने नाम किया। हालांकि चौथे मैच में भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद दमदार वापसी की और इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत की घर पर ये लगातार 17वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। 2019 में शुरू हुआ ये सिलसिला अभी तक बरकरार है। इस दौरान भारत ने टी20 विश्व कप का दूसरा खिताब भी जीता है। 2019 से अब तक भारत ने घर पर 17 सीरीज खेली हैं और सभी सीरीज को अपने नाम किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2006 से 2010 तक लगातार आठ सीरीज घर पर जीती थी। साउथ अफ्रीका ने 2007 से 2019 तक घर प...