फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- गांव जेड़ा में एक परिवार दबंगों के चलते दहशत में हैं। आठ दिन पहले दबंगों ने घर पर हमला बोलते हुए कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, लेकिन दबंगों पर शिकंजा नहीं कसा। थाना एका के गांव जेड़ा निवासी बीना देवी के पति रवेंद्र कुमार आठ फरवरी को किसी कार्य से बाहर गए थे। घर पर बीना के साथ उसकी बेटी शालिनी एवं सास कमला देवी थे। रात साढ़े नौ बजे गांव के ही बल्देव, योगेंद्र एवं संजू असलाहों के साथ में आए तथा गाली-गलौज करते हुए गेट खोलने के लिए धमकाने लगे। उन्होंने दरवाजे में लात मारना शुरू कर दिया। खौफजदां परिवार ऊपरी मंजिल पर था। दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि दरवाजा खोल, नहीं तो दरवाजा तोड़ देंगे। आज तेरे पति को मारना है। बीना देवी के शोर मचाने पर हमलावरों ने चार राउंड फायर किए। बीना ने परिचि...