बदायूं, नवम्बर 27 -- बिनावर, संवाददाता। घर में खराब हुई बिजली ठीक करते समय एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम की कार्रवाई के ही शव अपने साथ गांव ले गए। हादसा बिनावर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर थरा गांव का है। यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 25 वर्षीय वसीम पुत्र पुत्तन अली अचानक करंट की चपेट में आ गया। वसीम अपने घर में खराब पड़ी लाइट ठीक कर रहा था। तभी अचानक बिजली ने उसे जोरदार झटका दिया और वह मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया। करंट लगते ही उसकी चीख सुनकर परिवार के लोग घर के अंदर भागकर पहुंचे। वसीम को बेहोशी की हालत में देखकर परिजन घबरा गए और तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुट गए। परिवार के लोगों ने शव का पोस्ट...