नई दिल्ली, जून 4 -- गर्मी की वजह से अगर स्किन बेजान या मुरझाई नजर आए तो उसे ठीक करने के लिए उबटन लगाएं। ये चेहरे और शरीर की रंगत को निखारने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वैसे तो इसे अलग-अलग तरह से बनाया जा सकता है। लेकिन यहां हम उबटन को घर में मौजूद चीजों से बनाने का तरीका बता रहे हैं। आप भी सीखिए-उबटन बनाने के लिए आपको चाहिए- - 3 चम्मच बेसन - 2 से 3 बड़े चम्मच दूध - 2 चुटकी हल्दी पाउडर - 4 से 5 रेशे केसर - एक चम्मच चावल का आटा - जरूरत के मुताबिक गुलाब जलकैसे बनाएं उबटन इस उबटन को बनाने के लिए सबसे पहले 2 - 3 बड़े चम्मच दूध में केसर के कुछ रेशों को भिगो दें। फिर एक कटोरी में बेसन डालें और इसमें हल्दी पाउडर और चावल का आटा भी मिक्स कर लें। अब केसर वाले दूध को बेसन वाले मिक्स के साथ मिलाएं। अंत में थोड़ा गुलाब जल डालें और अच्छे से मिक्स ...