नई दिल्ली, मई 2 -- Paneer Momos Recipe: तेज धूप और गर्मी के बीच बारिश की कुछ बूंदे तन को ही नहीं मन को भी भीगा देती हैं। यही वो मौका होता होता है, मन जब कुछ चटपटा खाने का करने लगता है। अगर आपको भी बारिश देखकर स्ट्रीट फूड खाने की क्रेविंग तेज हो जाती है तो इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर रहकर भी चटपटी तीखी रेसिपी का मजा ले सकते हैं। मोमोज की ये रेसिपी टेस्टी होने के साथ बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद आता है। तो आइए जानते हैं घर पर रहकर कैसे तैयार किए जा सकते हैं स्ट्रीट स्टाइल टेस्टी पनीर मोमोज।पनीर मोमोज बनाने के लिए सामग्री -200 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ) -1 कप मैदा -1 मीडियम साइज प्याज (बारीक कटा) -1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी) -1 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट -1 चम्मच स...