नई दिल्ली, मई 12 -- Mango Malai Burfi Recipe: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही रसीले और मीठे आम बाजार की रौनक बढ़ाने लगते हैं। आम ना सिर्फ स्वाद में बेहद लाजवाब होते हैं बल्कि कई तरह के पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं। आम का स्वाद बच्चे से लेकर बड़े लोग इतना पसंद करते हैं कि इसे फल के अलावा कई तरह की स्वादिष्ट डिशेज बनाकर भी खाया जाता है। ऐसी ही एक स्वीट डिश का नाम है मैंगो मलाई बर्फी रेसिपी। यह रेसिपी बनाने में आसान और मुंह में जाते ही घुल जाने वाली रेसिपी है। इस बर्फी का स्वाद एक बार चखने वाला इसे बार-बार खाने की डिमांड करता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है मैंगो मलाई बर्फी रेसिपी।मैंगो मलाई बर्फी बनाने के लिए सामग्री -2 कप आम का पल्प -1 कप मावा कद्दूकस किया हुआ -1 कप चीनी -1/2 कप मिल्क पाउडर -1/4 कप घी -1/4 छोटा चम्...