नई दिल्ली, फरवरी 1 -- किचन अप्लायंसेज की दुनिया में IFB एक विश्वसनीय नाम है। माइक्रोवेव लेने की बात आती है तो सभी IFB का नाम लेते हैं। इस ब्रांड के पास माइक्रोवेव के ढेरों ऑप्शन उपलब्ध हैं। अलग-अलग जरूरतों और सहूलियतों के अनुसार आईएफबी ने माइक्रोवेव डिजाइन किए हैं। माइक्रोवेव ओवन में खाना गर्म करने से लेकर केक बेक करने तक कई काम किए जा सकते हैं। वहीं कन्वेक्शन ओवन इन दोनों की तुलना में जल्दी खाना बनाता है और इसमें ऊर्जा की खपत भी कम होती है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे IFB के 7 बेस्ट माइक्रोवेव्स के बारे में। IFB का ये Convection Microwave एक स्टाइलिश और एडवांस फीचर से लैस ओवन है। 30 लीटर कैपेसिटी वाला ये ओवन बड़े परिवारों के लिए एकदम बेस्ट है। इसमें मल्टी-स्टेज कुकिंग और ऑटो रीहीट जैसे फीचर दिए गए हैं। किसी भी किचन के लिए ये एक बेहतरीन ऑ...