नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- गर्मियों का असली मजा तो ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाने में है। खासतौर से घर पर बनी आइसक्रीम की तो बात ही कुछ और है। वैसे भी गर्मियों में तो बाजार में मीठे रसीले आम भी आने लगते हैं और मैंगो फ्लेवर आइसक्रीम भला किसे पसंद नहीं। अक्सर हमें लगता है कि घर पर आइसक्रीम बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आपको मैंगो आइसक्रीम बनाने की ऐसी सिंपल रेसिपी बता रहे हैं, जिसे बनाना ही आसान नहीं है बल्कि इसे बनाने में समय भी काफी कम लगता है। ऐसे में आप भी गर्मियों में पूरे परिवार के लिए ये टेस्टी आम फ्लेवर वाली आइसक्रीम बनाकर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी मजेदार सी रेसिपी।आम वाली आइसक्रीम बनाने की सामग्री इंस्टेंट मैंगो आइसक्रीम बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी वो हैं- मीठे पके हुए आम (3), दूध, कंडेंस्ड मिल्क...