नई दिल्ली, जून 1 -- मंचूरियन एक चाइनीज़ फू़ड डिश है, जिसे ज्यादार लोग खाना पसंद करते हैं। इसे ज्यादातर घरों में बनाया जाता है। मंचूरियन की वैसे तो कई वैरायटी बनाई जाती हैं जैसे पनीर मंचूरियन, गोभी मंचूरियन और मिक्स वेज मंचूरियन। लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इस बार आलू मंचूरियन की रेसिपी ट्राई करें। इसका स्वाद बच्चों समेत बड़ों को भी खूब पसंद आएगा। यहां देखिए आलू मंचूरियन की जायकेदार रेसिपी-आलू मंचूरियन बनाने के लिए आपोक चाहिए - 7 से 8 छोटे आलू - 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन - 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक - 2-3 हरी मिर्च - 1/4 कप हरी प्याज - 1/4 कप शिमला मिर्च - 1/4 कप प्याज - 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट - 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर - 2 बड़े चम्मच मैदा - 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर - स...