नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कोरियन खाने का ट्रेंड भारत में इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर भी कोरियन खाने की रेसिपीज वायरल होती रहती हैं। कोरियन स्पाइसी नूडल्स को ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं क्योंकि ये खाने में काफी अलग और बेहद टेस्टी है। अगर आपने आज तक कोरियन खाना नहीं खाया है तो इस बार कोरियन चिली पोटैटो बॉल्स बनाकर खाएं। ये स्वाद में काफी अलग और टेस्टी लगती है। कोरियन चिली पोटैटो बॉल्स बनाना भी काफी आसान है। शाम को स्नैक्स के तौर पर इन्हें खाया जा सकता है। यहां सीखिए कोरियन चिली पोटैटो बॉल्स बनाने का तरीका।कोरियन चिली पोटैटो बॉल्स बनाने के लिए आपको चाहिए- चार उबले मसले हुए आलू चार बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर एक बड़ा चम्मच तेल चार से पांच लहसुन की कटी हुई कलियां दो बड़े चम्मच सोया सॉस एक बड़ा चम्मच कटा हुआ हरा धनिया आधा बड़ा चम...