नई दिल्ली, मई 7 -- ब्रेकफास्ट हो या फिर स्नैक्स टाइम पर भूख को शांत करना हो तो सैंडविच एक अच्छा ऑप्शन है। इसे बच्चों के टिफिन के लिए भी आसानी से बनाया जा सकता है। कैफे में मिलने वाले सैंडविच का स्वाद ज्यादातर लोगों को अच्छा लगता है। खासतौर से सब्जियों और मेयोनीज से भरा ग्रिल्ड सैंडविच काफी अच्छा लगता है। कैफे में मिलने वाले इस सैंडविच को आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं। यहां सीखिए वेज मेयोनेज ग्रिल्ड सैंडविच बनाने का तरीका।वेज मेयो ग्रिल्ड सैंडविच के लिए आपको चाहिए 4 ब्रेड स्लाइस 2 चम्मच बारीक कटी प्याज 1 चम्मच बारीक कटी हरी शिमला मिर्च 1 चम्मच बारीक कटी पीली शिमला मिर्च (ऑप्शनल) 1 चम्मच बारीक कटी लाल शिमला मिर्च (ऑप्शनल) 1 मीडियम उबला आलू एक चम्मच कद्दूकस गाजर 2 चम्मच उबले हुए स्वीट कॉर्न आधा छोटा चम्मच चिली फ्लैक्स आधा छोटा चम्मच ऑरिगेनो ...