मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुशहरी, हिसं। मणिका हरिकेश में शनिवार को आंधी में पेड़ की डाल टूटकर घर पर गिर गई, जिसमें दबकर मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों की मदद से दोनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को मंटुन राय (35) की मौत हो गई। वहीं, उसकी मां रामसिंगारी देवी (60) का इलाज चल रहा है। पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को घटना की जानकारी दी है। पूर्व प्रमुख पप्पू कुमार, किसान शिवचंद्र मिश्र, मणिका के मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आंधी से आम, लीची, सागवान आदि के पेड़ को काफी नुकसान पहुंचा है। डीएम ने अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) को जायजा लेने का निर्देश दिया है। इधर, पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने डीएम से नुकसान की जांच कराने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...