अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में हमलावरों ने घर में घुसकर तमंचे की बट से अधिवक्ता का सिर फोड़ दिया। घर पर समन पहुंचने पर आरोपियों को शक था कि अधिवक्ता ने ही समन भिजवाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोविंद नगर निवासी अरविंद सिंह अधिवक्ता हैं। दीपावली पर उनका मोहल्ले के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था। अब किसी दूसरे मुकदमे में आरोपी पक्ष के घर पर समन पहुंच गया। उन्हें शक था कि अधिवक्ता ने ही समन भिजवाया है। इस पर आरोपी पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। बीते नौ दिसंबर को गाली गलौज करते हुए घर पर आ गए। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। सिर पर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। जिसमें अरविंद घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर पहुंचे भाई तेजेन्द्र को भी पीट दिय...