अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला तिकोना आंबेडकर पार्क के पास हमलावरों ने घर पर ईंट पत्थर फेंक दिए। विरोध करने पर गाली गलौज कर परिवार से अभद्रता कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगला तिकौना आंबेडकर पार्क निवासी अजय कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते सात अक्टूबर की रात चार-पांच युवक आपस में गाली गलौज कर रहे थे। इसके बाद घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने अभद्रता कर दी। मारपीट पर उतारु हो गए। विवाद बढ़ने पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप,गुलाब,जेपी और रामगोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...