नई दिल्ली, मई 8 -- शाम होते ही मन अगर कुछ चटपटा खाने का करता है तो ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां सड़क किनारे बैठे गोलगप्पे वाले भइया के पास पहुंच जाती हैं। अगर आप चाहे कि यह स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पे के पानी का स्वाद आपको घर पर भी मिल जाए तो कई बार यह ख्वाहिश पूरी नहीं होती है। अगर आपको भी यह चटपटा स्वाद पाने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है तो अब ऐसा नहीं होगा। आज आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे स्ट्रीट स्टाइल गोलगप्पे का पानी तैयार कर सकते हैं।गोलगप्पे का पानी तैयार करने के लिए जरूरी सामग्री -1 कप फ्रेश पुदीना की पत्तियां -1/2 कप धनिया पत्ती -2-3 हरी मिर्च स्वादानुसार -1 इंच बड़ा अदरक का टुकड़ा -1/2 कप इमली का गूदा -4 कप ठंडा पानी -1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर -1 छोटा चम्मच काला नमक -1 छोटा चम्मच चाट मसाला -1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -2-3 ...