नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Elista ने भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में धमाकेदार एंट्री करते हुए Xplore Google TV नाम की नई रेंज पेश की है, जिसमें 65-इंच, 75-इंच और 85-इंचके तीन बड़े 4K मॉडल शामिल हैं। ये टीवी न सिर्फ बड़े स्क्रीन वाले व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं, बल्कि स्मार्ट फीचर्स की पूरी पावर भी साथ लाते हैं Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम, HDR10 सपोर्ट, Dolby Audio और बिल्ट-इन Chromecast जैसे विकल्प इसके यूज़र अनुभव को बेहतर बनाते हैं। हर मॉडल में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दिया गया है, जिससे ऐप चलाना और कंटेंट स्टोर करना आसान हो जाता है। कनेक्टिविटी के मामले में तीन HDMI पोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi और स्क्रीन मिररिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं जिससे ये टीवी मल्टीमीडिया और स्मार्ट होम के लिए परफेक्ट बनते हैं। Elista Xplore Google TV की कीमत कीमत की बात कर...