सहारनपुर, नवम्बर 10 -- बेहट क्षेत्र के गांव खिड़का जुनारदार में घर पर डिलीवरी कराने के दौरान एक प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया है, जबकि ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी सूरजपाल की पत्नी पारुल (30) को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे बेहट में एक निजी क्लिनिक पर ले गए, जो कलसिया उपकेंद्र पर तैनात एएनएम रीना का बताया जा रहा है। एएनएम ने पारुल को कुछ देर क्लिनिक में रखने के बाद घर भेज दिया और शाम करीब सात बजे खुद कार से गांव पहुंचकर घर पर डिलीवरी कराई। बताया गया कि बच्चा पहले से ही मृत था, फिर भी एएनएम ने बिना जांच के नॉर्मल डिलीवरी करा दी। डिलीवरी के बाद पारुल की ब्लीडिंग नहीं रुकी और रात करीब 11 बजे उसकी भी मौत हो गई। आरोप है कि डिलीव...