नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- फ्राइड राइस को हर कोई अपने तरीके से बनाना पसंद करता है। हालांकि, स्ट्रीट स्टाइल बनने वाले फ्राइड राइस का स्वाद काफी अलग और टेस्टी होता है। अगर आपका कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप घर पर स्ट्रीट स्टाइल फ्राइड राइस तैयार कर सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक को इसका जायकेदार स्वाद जरूर पसंद आएगा। अच्छी बात यह है कि आप इसमें तरह-तरह की सब्जियों को भी मिला सकती हैं। यहां सीखिए स्ट्रीट स्टाइल फ्राइड राइस की झटपट बनने वाली रेसिपी-स्ट्रीट स्टाइल फ्राइड राइस बनाने के लिए चाहिए - दो कप पके हुए चावल - एक बड़ा चम्मच तेल - 5 से 6 लहसुन की कलियां - एक छोटा टुकड़ा अदरक - दो से तीन हरी मिर्च - दो बड़ी गाजर कटी हुई - नमक स्वादअनुसार - आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर - 8-10 कटी हुई फ्रेंच बीन्स - आधा कप पनीर - दो मीडियम आकार की शिमला...