हाजीपुर, सितम्बर 27 -- वैशाली,संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-8 में गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे मारपीट और लूटपाट की बड़ी घटना घटित हुई। पीड़िता नूरजहां खातून ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि मोहम्मद मोसमी पुत्र बदरुल हसन,ऐजाज अली एवं उनकी पत्नी आदि कई लोग उनके घर पर चढ़ आए। सभी ने पहले गाली-गलौज किया और फिर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने धारदार हथियार से वार करने की कोशिश की,लेकिन बचाव कर लिया गया। इस दौरान उनका पुत्र बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आलमारी में रखे करीब 70 हजार रुपये नकद व लगभग 90 हजार रुपये मूल्य की सोने की बाली लूट ली। शोर मचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके ...