बलिया, अगस्त 4 -- बलिया, संवाददाता। शनिवार की शाम से शुरु रिमझिम बारिश में बैरिया तहसील के मिर्जापुर गांव में आकाशीय बिजली गिर गई। संयोग ही रहा कि कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन आस-पास के दर्जनों घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। इसी तहसील के हृदयपुर गांव में तेज हवा से टीन शेड में करंट उतर गया, जिसके चपेट में आने से गाय मर गई। उधर, सावनी फुहारों ने मौसम को सुहावना बना दिया है, तापमान में आयी गिरावट से लोग उमसभरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। लेकिन सड़क और मुहल्लों की गलियों में कीचड़ फिसलन से आवागमन में लोगों को बेहद परेशानी होती दिखी। रविवार को रिमझिम बारिश का क्रम जारी रहा और आसमान में बादल छाए रहे। बैरिया हिसं के अनुसार क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी जनार्दन वर्मा के मकान पर शनिवार की रात तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। ईश्वरी...