नोएडा, जुलाई 15 -- नोएडा में आवारा कुत्तों को खाना देने पर परेशान करने की शिकायत लेकर एक शख्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सर्वोच्च अदालत ने राहत देने के बजाय उसे ही फटकार लगा दी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप उन्हें अपने घर में खाना क्यों नहीं देते हैं? जस्टिस विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, "क्या हमें इन बड़े दिल वाले लोगों के लिए हर गली, हर सड़क खुली छोड़ देनी चाहिए? इन जानवरों के लिए तो पूरी जगह है, लेकिन इंसानों के लिए कोई जगह नहीं है। आप उन्हें अपने घर में खाना क्यों नहीं देते? आपको कोई नहीं रोक रहा है।" यह याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट के मार्च 2025 के आदेश से संबंधित है। वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता को परेशान किया जा रहा है और वह पशु जन्म नियंत्रण नियमों के अनुसार सड़कों पर रहने वाले कुत्तों को ...