जहानाबाद, सितम्बर 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। गुलाबगंज (शकूराबाद) निवासी राहुल कुमार ने शनिवार को एक महिला पर जालसाजी करने और अवैध गतिविधि संचालित करने का आरोप लगाया है। वे एसपी को जनता दरबार मे आवेदन देने आए थे। उन्होंने कहा है कि महिला अपने को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेकर अवैध तरीके से धन वसूलती है। उनके घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। उनके अनुपस्थित रहने का फायदा उठाकर घर में कुछ युवतियों और पुरुषों को रखकर अवैध देह व्यापार का धंधा शुरू कर दिया है। यह भी कहा है कि पहले राहुल कुमार के छोटे भाई अंकित कुमार को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे की मांग की और बाद में अपराधी तत्वों के साथ मिलकर जालसाजी, धमकी और फर्जी मुकदमों में फंसाने का काम किया। आरोप लाते यह भी कहा है कि आरोपित महिला पर पहले भी बक्सर में अवैध देह व्यापार...