लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- कस्बे के एक मोहल्ले की नाबालिग किशोरी को घर पर अकेला पाकर उसके साथ मारपीट कर दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस ने किशोरी की चाची की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। आरोप है कि कस्बे के दो भाइयों सरवन तथा छोटू ने गुरुवार रात नाबालिग किशोरी को घर पर अकेला जानकरघर घुसकर उसके साथ रेप की कोशिश की। किशोरी की चीख सुनकर पास में रहने वाली उसकी चाची पहुंच गई। उसने किशोरी को किसी तरह बचाया। दोनों युवक उनको धमकी देते हुए भाग गए। किशोरी के माता-पिता रेहड़ी लगाकर जीवनयापन करते हैं। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि चाची की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...