मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आज की युवा पीढ़ी विभिन्न नशीले पदार्थों का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं। यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है। एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आभा रानी सिन्हा ने मेडिकल कॉलेज व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्यार्थियों की ओर से चलाए गए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के दौरान ये बातें कही। कहा कि घर-परिवार व रिश्ते-नाते को नशा बर्बाद कर रहा है। हंसता खेलता परिवार समाप्त हो जा रहा है। इसलिए सभी को नशा से दूर रहना चाहिए। इस दौरान एमबीबीएस 2022 के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। मौके पर अधीक्षक डॉ. विभा कुमारी, पीएसएम वि.भागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रवींद्र प्रसाद, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. न...