मुंगेर, जून 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार की देर रात नगर परिषद क्षेत्र के कादरगंज में अपने खुद का घर निर्माण के दौरान सेंटरिंग करने के क्रम मे ऊंचाई से गिरने पर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। शनिवार की देर रात कादरगंज गांव निवासी 65 वर्षीय राजकुमार मंडल उर्फ राजू अपने घर के निर्माण में लगा हुआ था। सेंटरिंग बांधने के क्रम में अचानक सिर में चक्कर आ जाने से वह अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। ऊंचाई से गिरने के कारण उसके सिर में गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजन और मोहल्ले के लोगों ने गंभीरावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण राजकुमार की मौत हो गई। मृतक राजमि...