मथुरा, नवम्बर 20 -- राया। थाना पुलिस ने कस्बा में चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में नजर आयी किशोरी को महिला पुलिस द्वारा थाने ले गये। जानकारी करने पर पता चला कि वह परिजनों से नाराज होकर आयी है। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुला काउंसलिंग के बाद सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि गुरुवार को निरीक्षक अरविंद सिंह, महिला उप निरीक्षक रौनक पुलिस टीम के साथ कस्बा में गश्त पर थे, तभी पुलिस टीम ने बलदेव तिराहा राया के समीप लावारिस और गुमशुम हालत में 17 वर्षीय किशोरी को देख पुलिस ने उससे जानकारी की और उसे थाने ले गये। वहां जानकारी करने पर किशोरी ने बताया कि वह परिजनों से नाराज होकर आ गयी है। इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया। वहां पर परिजन व किशोरी की काउंसलिंग करने के बाद किशोरी को परिजनों के साथ घर...