हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। अगर कोई मतदाता घर पर नहीं है, तो परिवार का कोई भी सदस्य उसका फार्म भर सकता है। फार्म भरकर बूथ लेवल आफिसर को जमा कर सकता है। इसके आलवा जिन मतदाताओं को गणना फार्म नहीं मिले हैं। फार्म भरने व जमा करने में कठिनाई आ रही है। इसके लिए बीएलओ से संपर्क करें। अब मतदाता 11 दिसंबर तक फार्म भर सकते हैं। साथ ही अयोग की बेसाइट पर 2003 का ब्यौरा अंकित हैं। वहां से भी जानकारी जुटा सकते हैं। जिलेभर की विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूचियों के पुनरिक्षण के तहत सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। मतदाताओं को गणना फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसमें उन्हें अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, एपिक नम्बर से लेकर 2003 क सूची में पूर्वज का क्रमांक, बूथ नमबर, और एपिक नम्बर भरना होगा। 11 दिसंबर तक फार्म जमा करने का मौका मिलेग...