सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर में कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के एक ठेकेदार ने भाजपा नेत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेत्री पर ठेकेदार ने घर बुलाने और नहीं आने पर पुलिस से पकड़वाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने भाजपा नेत्री पर 3.70 करोड़ रुपये मांगने का भी आरोप लगाया। बंधक बनाकर मारपीट करने की बात कही। ठेकेदार ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कोतवाली सदर बाजार पुलिस को मामले की जांच सौंपी है। कोतवाली सदर बाजार थाना क्षेत्र की रेणुका विहार कॉलोनी निवासी महिपाल सिंह ठेकेदार है। महीपाल सिंह का आरोप है कि पंत विहार कॉलोनी निवासी भाजपा नेत्री और उसके परिवार के सात लोगों ने उन्हें 25 जून को फोन कर धमकाया और फिर जबरन घर बुलाकर बंधक बना लिया। उसने भाजपा नेत्री से ब्याज पर रुपये लिए थे और उनका मकान बनाने का भी काम किया था। आ...