नई दिल्ली, जुलाई 11 -- आपने अकसर लोगों के घर, दुकान या गाड़ी के पीछे नींबू के साथ कुछ हरी मिर्चों को काले धागे के साथ लटकते हुए कई बार देखा होगा। ज्यादातर लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनके घर, दुकान और गाड़ी को किसी की बुरी नजर नहीं लगती है। लेकिन क्या यह सिर्फ एक अंधविश्वास है? अगर अब तक आप भी नींबू-मिर्च लटकाने को सिर्फ एक अंधविश्वास मानते आए हैं तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है। घर और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च लटकाना अंधविश्वास से कहीं ज्यादा साइंस से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं कैसे-घर-दुकान के बाहर नींबू-हरी मिर्च लटकाने की असली वजहमच्छर-कीड़े भगाने का देसी तरीका पुराने समय में जब मच्छर और कीड़े भगाने के लिए कोई स्प्रे नहीं होता था, तो नींबू-मिर्च को नेचुरल कीटनाशक की तरह यूज किया जाता था। नींबू और मिर्च दोनों में विटामिन C अच...